Congress VP Rahul Gandhi meeting with a delegation of Members of Parliament from Bangladesh today, at his office..
Evergreen Congress Workshop Media
Monday, November 24, 2014
Congress VP Rahul Gandhi meeting with a delegation of Members of Parliament
Congress VP Rahul Gandhi meeting with a delegation of Members of Parliament from Bangladesh today, at his office..
Former petroleum minister Murli Deora expired late night
Congress senior leader Former petroleum minister Murli Deora ,father of Milind Deora expired late night 3.30 am at his resident. With deep grievance and sorry to inform you that our great beloved leader shri MURLI DEORAJI is no more in this world the last ride will be 12.00 noon at MRCC and torched at 4pm in Chandanwadi .
Friday, November 21, 2014
Vidhayak Shriman Arun Vora Ji ki Birth Anniversary
Durg Jila Ke Laadle Bhaiya Vidhayak Shriman Arun Vora Ji Ko Unki Birth Anniversary Ki Haardik Shubhkaamnaayein !!Jai Congress..
Wednesday, November 19, 2014
Remembering " iron Lady of India" Smt. INDIRAJI GANDHI on her 97th Birth Annivesary
मंजिल....
कुछ समय पहलए
अकेले निकल चले थे हम,
मंजिल की तलाश मेँ...
कोई अपना भी साथ ना था,
अजनबी थे रास्ते..पे.
पर देखो खुदा की रहमत,
कुछ ऐसी हुयी हम पे...
हम निकले जिस सड़क पर,
सच्चाई चले थे सात पे.
वहाँ कारवाँ चलने लगा...
अपनी सोच बदल ने को
रंग और भेद जात और मज़हब
जो भी हो आदमी से कमतर है
इस हकीक़त को तुम भी मेरी तरह
मान जाओ तो कोई बात बने.....
नफरतों के जहां में हमको
प्यार की बस्तियां बसानी है
दूर रहना कोई कमाल नहीं
पास आओ तो कोई बात बने
अपनी सोच बदलनी होगी..!
सच्चाई की मंजिल पाने मेँ....
सदा बहार ..
Sunday, November 16, 2014
पहचान ...
महात्मा गांधी तो राष्ट्रपिता थे
उस राष्ट्र के
जिसकी खोज पंडित नेहरू ने की थी
जो राष्ट्र खण्डो और रियासतो में
टुकड़े-टुकड़े बटा था
उसे अखंड भारत नाम और अखण्ड स्वरूप दिया था पंडित नेहरू ने
और पहचान भी
महात्मा गांधी तो राष्ट्रपिता थे
अखंड भारत के असल जन्म दाता
निर्माता थे पंडित नेहरू जी..
Friday, November 14, 2014
The 125th Birth Anniversary Celebrations of Pt. Nehru In Delhi
' Congress President Smt. Sonia Gandhi ji With Vice President Shr. Rahul Gandhi ji And Ex Prime Minister Shr. Manmohan Singh ji Today Addressed Congress Workers on The occasion of The 125Th Birth Anniversary Celebrations of Pt. Nehru In Delhi '' Today All of Us Should Take a Pledge That We Will Figt Against Those Ideologies. Institutions And People Who Are Bent on Destroying The Liberal India That Pt. Nehru Fought For '' Said Congress President Smt. Sonia Gandhi ji ''
Amar Shahid Shri Nandkumar Patel Jayanti
Durg vidhayak ARUN VORA JI ke mukhya aatithya me Padesh congess ke purv adyach amar sahid NANDKUMAR PATEL JI ki jayanti manayi gayi....
:-nasir khokhar
...pravkta
sahar jila congress DURG
Thursday, November 13, 2014
र्व प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरु जी की 125 वी जयंती
स्वत्रंता सेनानी परम श्रदेय देश की धङकन और देश का गौरव कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरु जी की 125 वी जयंती पर कांग्रेस ही नहीं पूरा देश उनको नमन करता है । उनके द्वारा किये गए कार्य से विश्व में भारत को गौरव प्राप्त हुआ। आधुनिक भारत की नीव रखने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरु जी ने आजादी से पहले और आजादी के बाद जिस प्रकार से भारत निर्माण का कार्य किया हमेशा भारत देश के लोग देश का गौरव को जीवन भर प्यार व सम्मान करते रहेंगे।
बच्चो के बीच "चाचा नेहरु" के नाम से प्रसिद्द देश की धङकन नेहरु जी जैसा अन्य कोई नेता दुनिया के बच्चो में लोकप्रिय और गौरव ना हुआ ना होगा। .
बच्चो के बीच "चाचा नेहरु" के नाम से प्रसिद्द देश की धङकन नेहरु जी जैसा अन्य कोई नेता दुनिया के बच्चो में लोकप्रिय और गौरव ना हुआ ना होगा। .
कांग्रेस पर्यवेक्षक मोतीलाल देवांगन आज आएंगे दुर्ग
महापौर और पाषद की दावेदारी सभी कांग्रेसी भाईयो से निवेदन है कि आज शाम चार बजे कांग्रेस भबन में पहुच कर अपनी पेश करे
चाचा नेहरु – दूरदर्शिता और गंभीरता के परिचायक
....
नेहरु जी के विचार ही प्रगति का आधार है नेहरु की सोच और योजनाबद्ध विकास की परिकल्पना है
भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ी मेहनत के बाद भारत को आजाद करवाया. आजादी की कड़ी लड़ाई के बाद स्वतंत्र भारत को संभालना भी एक जंग से कम न था. आजादी के बाद विभाजन की आंधी से लड़ने के लिए काफी मशक्कत की जरुरत थी, और इस दौर में भी भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने हार न मानते हुए सरकार संभालने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे ही नेताओं में सर्वश्रेष्ठ थे पंडित जवाहरलाल नेहरु. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और एक अहम स्वतंत्रता सेनानी थे पंडित जवाहरलाल नेहरु
डित जवाहर लाल नेहरु (Jawaharlal Nehru) का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. जवाहर लाल नेहरु के पिता मोतीलाल नेहरु एक धनाढ़्य वकील थे.
उनकी मां का नाम स्वरुप रानी नेहरू था. वह मोतीलाल नेहरू के इकलौते पुत्र थे. इनके अलावा मोती लाल नेहरू की तीन पुत्रियां थीं. उनकी बहन विजयलक्ष्मी पंडित बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं.
क्या है एडविना-नेहरू के प्रेम का सच !!
जवाहरलाल नेहरु (Jawaharlal Nehru) का बचपन बेहद आराम से बीता. उच्च स्कूलों और कॉलेजों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी वह हमेशा जमीन से जुड़े रहें. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैरो से, और कॉलेज की शिक्षा ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी लॉ की डिग्री कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पूरी की थी. नेहरु जी का परिवार उनकी पढ़ाई को बेहद गंभीरता से लेता था और उच्च शिक्षा पर जोर देता था.
जवाहरलाल नेहरू 1912 में भारत लौटे और वकालत शुरू की. मार्च 1916 में नेहरू का विवाह कमला कौल के साथ हुआ, जो दिल्ली में बसे कश्मीरी परिवार की थीं. उनकी अकेली संतान इंदिरा प्रियदर्शिनी का जन्म 1917 में हुआ. बाद में वह भारत की प्रधानमंत्री बनीं.
वकालत में उनकी विशेष रूचि न थी और शीघ्र ही वे भारतीय राजनीति में भाग लेने लगे. 1912 ई. में उन्होंने बांकीपुर (बिहार) में होने वाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया. गांधी ने भी युवा जवाहरलाल नेहरू में भारत का भविष्य देखा और उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया.
Read: बच्चों के चाचा नेहरू : बाल दिवस पर विशेष
जवाहर लाल नेहरु को 1929 में कांग्रेस के ऐतिहासिक लाहौर अधिवेशन का अध्यक्ष चुने गया था. उन्होंने इस अधिवेशन में भारत के राजनीतिक लक्ष्य के रूप में संपूर्ण स्वराज्य की घोषणा की.
जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने 1920-1922 में असहयोग आंदोलन में सक्रिय हिस्सा लिया और इस दौरान पहली बार गिरफ्तार किए गए. कुछ महीनों के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
आजादी की लड़ाई के 24 वर्ष में जवाहरलाल नेहरु जी को आठ बार बंदी बनाया गया, जिनमें से अंतिम और सबसे लंबा बंदीकाल, लगभग तीन वर्ष का कारावास जून 1945 में समाप्त हुआ. नेहरू ने कुल मिलाकर नौ वर्ष से ज़्यादा समय जेलों में बिताया. अपने स्वभाव के अनुरूप ही उन्होंने अपनी जेल-यात्राओं को असामान्य राजनीतिक गतिविधि वाले जीवन के अंतरालों के रूप में वर्णित किया है.
नेहरू कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 1936, 1937 और 1946 में चुने गए थे. उन्हें 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गिरफ्तार भी किया गया और 1945 में छोड दिया गया. 1947 में भारत और पाकिस्तान की आजादी के समय उन्होंने अंग्रेजी सरकार के साथ हुई वार्ताओं में महत्वपूर्ण भागीदारी की.
1947 में आजादी के बाद उन्हें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का पद दिया गया. अंग्रेजों ने करीब 500 देशी रियासतों को एक साथ स्वतंत्र किया था और उस वक्त सबसे बडी चुनौती थी उन्हें एक झंडे के नीचे लाना. उन्होंने भारत के पुनर्गठन के रास्ते में उभरी हर चुनौती का समझदारी पूर्वक सामना किया. जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. उन्होंने योजना आयोग का गठन किया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास को प्रोत्साहित किया और तीन लगातार पंचवर्षीय योजनाओं का शुभारंभ किया. उनकी नीतियों के कारण देश में कृषि और उद्योग का एक नया युग शुरु हुआ. नेहरू ने भारत की विदेश नीति के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई.
जवाहरलाल नेहरु जी बच्चों से बहुत प्रेम करते थे. इसीलिए जवाहरलाल नेहरु जी को बच्चे प्यार से चाचा नेहरु कह कर पुकारते थे और जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिन को लोग बाल दिवस के रुप में मनाते हैं.
Tuesday, November 11, 2014
125th Birth Anniversary of Pandit Jawharlal Motilal Nehru
Year Long Celebration of the 125th Birth Anniversary of Pandit Jawharlal Motilal Nehru, Architect of Modern India.
The All India Congress Committee has decided that during the year round celebrations throughout the country, a uniform photograph of Chachaji will be used and AICC has released the photograph which is being shared for the use of all our members.
Pride of Nation (देश का गौरव) कांग्रेस
कांग्रेस फिर से लौटेगी:
Pride of Nation (देश का गौरव) कांग्रेस ...
स्व. इन्दिरा गाँधी जी के 31अक्टूबर बलिदान दिवस पर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा की गई उपेक्षा के विरोध में 19 नवम्बर तक स्व. इन्दिरा जी की जयंती तक अपनी प्रोफइल पिक में स्व. इन्दिरा जी की तस्वीर को रखें। और आप सभों से अनुरोध है के 19 नवम्बर स्व. इन्दिरा जी की जयंती अपने जिला,शहर और मोहल्ला में जोर शोर से मनाएं -----जय कांग्रेस जय हिन्द....
Friday, November 7, 2014
Tuesday, October 28, 2014
अरुण वोरा ने किया शहर के तालाबों का निरीक्षण
दुर्ग 28 अक्टूबर। छठ पूजा के पूर्व दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने आज नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, पार्षद एवं कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता देवकुमार जंघेल के साथ शहर के सभी प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था करने के लिए नगर निगम के अमले को निर्देशित किया। उन्होंने ठगड़ा बांध तालाब के पास अस्थायी रुप से बनाए जा रहे छठ मैया के मंदिर का भी निरीक्षण किया। वे 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे ठगड़ा बांध तालाब में घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। अरुण वोरा ने दीपक नगर वार्ड नं. 23 स्थित रेवा तालाब का भी निरीक्षण किया। यहां भी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए एकत्रित होते हैं। पार्षद देवकुमार जंघेल की पहल पर विधायक अरुण वोरा से वहां के लोगों ने मिलकर उक्त तालाब की नियमित सफाई कराने तथा घाट निर्माण कराने की मांग की। जिस पर अरुण वोरा ने उचित पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने सिविल लाईन स्थित शीतला तालाब का भी जायजा लिया। वहां उपस्थित लोगों ने उनसे शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में हो रहे विलंब की शिकायत की और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया। इस पर अरुण वोरा ने नगर निगम के अमले को दिशा-निर्देश देकर सौंदर्यीकरण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने के लिए कहा।
Monday, October 6, 2014
राष्ट्पिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धासुमन
02...10...2014 ..राष्ट्पिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धासुमन..
छत्तीसगढ़ दुर्ग प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया आई. टी. सेल सदा बहार..
Sunday, September 14, 2014
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास
कांग्रेस ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर बल दिया है। किसानों-बागबानों का जीवन स्तर सुधारने के लिए कई योजनाएं बनाई है जब-जब देश में कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, शैक्षणिक सभी क्षेत्रों में उन्नति हुई है कांग्रेस ही है बेहतर सरकार
शहर की जर्जर सड़कों को लेकर लोगों में गहन आक्रोश
विधायक अरुण वोरा ने नवरात्रि के पूर्व सड़कों के संधारण की मांग की
दुर्ग 12 सितंबर। किसी भी शहर की पहचान उसकी सड़कें होती हैं। दुर्ग शहर की सड़कें इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि इसकी पहचान ही मिटने लगी है। स्थिति यह है कि शहर में एक भी ऐसी सड़क नहीं हैं जिस पर लोग आसानी से चल सकें। सभी प्रमुख सड़कों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि यह समझ पाना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। अब तो लोगों में सड़कों की दुर्दशा को लेकर आक्रोश भी गहराने लगा है। आज दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अार. एन. वर्मा, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता एवं पार्षद देवकुमार जंघेल व अन्य कांग्रेसी नेताअों ने महाराजा चौक से बोरसी जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया तो आक्रोशित लोगों ने उनसे मिलकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त की। अरुण वोरा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे लगातार सड़कों के संधारण की मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पूर्व यदि शहर की सभी सड़कों का संधारण नहीं किया गया तो वे इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर जन सहयोग से व्यापक आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि शहर की सड़कों के संधारण की मांग को लेकर विधायक अरुण वोरा लगातार प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री और कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे स्वयं इन सड़कों का मुआयना करें और लोगों से चर्चा कर स्थिति का आंकलन करें।ऑल इंडिया कांग्रेस सोशल मीडिया आई. टी. सेल सदा बहार
Thursday, August 28, 2014
कोंग्रेस सरकार को जनता का प्यार वापस मिलेगा
जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत से काम करना होगा कांग्रेस को , वो दिन दूर नहीं जब हम दोबारा कांग्रेस की आन-बान-शान हासिल करेंगे। और वापिस कोंग्रेस सरकार को जनता का प्यार वापस मिलेगा.
Wednesday, August 27, 2014
जय हिन्द जय कांग्रेस
कांग्रेस के कारन आज ये देश भाग्य विधाता बना है ..आप अगर कांग्रेसी है इय ...अगर भारतीय है तो भी जवाब जरूर दें । जय हो —जय हिन्द
जिस दिन हम सभी कांग्रेसी गुटबाजी छोड़कर सड़क पर एक साथ खड़े हो जाऐंगे उस दिन बी जे पी सिर्फ फेसबुक और ट्विटर पर रह जाऐंगे लाईक और कमेंट करने के लिऐ।।।जय हिन्द
Saturday, August 23, 2014
Sunday, June 8, 2014
मैं कांग्रेस हूँ
हमने तो पहले ही। .
ये कह दिया था.
हाँ मैं.. कांग्रेस हूँ .
हौंसले आज भी बुलंद हैं.
हवा दिशा बदली है,
रूख बदलना हम भी जानते हैं
सभी की नारा बुलंद हो.
भगत सिंह जैसा दुलार हो
जय कांग्रेस जय हिन्द
कांग्रेस की जय हो...
ये कह दिया था.
हाँ मैं.. कांग्रेस हूँ .
हौंसले आज भी बुलंद हैं.
हवा दिशा बदली है,
रूख बदलना हम भी जानते हैं
सभी की नारा बुलंद हो.
भगत सिंह जैसा दुलार हो
जय कांग्रेस जय हिन्द
कांग्रेस की जय हो...
https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://congresssevadalchhattisgarh.blogspot.in/
http://congresssevadalchhattisgarh.blogspot.in/
मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। खड़गे को पार्टी के अनुभवी दलित चेहरे के नाम से पहचाना जाता है। राहुल गांधी द्वारा संगठन में काम करने की इच्छा जताए जाने के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है। इस पद की दौड़ में कमलनाथ और एम. वीरप्पा मोइली का नाम भी शामिल था।
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने खड़गे को लोकसभा में पार्टीका नेता बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस संसदीय दल के नेता के रूप में अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है।’
71 वर्षीय खड़गे 9 बार विधानसभा और लोकसभा के लिए दूसरी बार चुनकर आए हैं। खड़गे कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें संप्रग-2 में पवन बंसल के इस्तीफा देने के बाद रेल मंत्री बनाया गया था।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में महज 44 सीटें जीत कर आई कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का पद मिलना लोकसभा अध्यक्ष पर निर्भर करेगा। ऐसे में राहुल ने लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की बजाए संगठन को मजबूत करने के अपने एजेंडे को प्राथमिकता दी। वह जल्द ही देश के भ्रमण पर भी निकलने वाले हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद पार्टी के नेता हो सकते हैं।https://www.facebook.com/
http://congresssevadalchhattisgarh.blogspot.in/
Saturday, June 7, 2014
मोनो रेल के बाद अब कांग्रेस ने दिया मुंबईकर को मेट्रो का तोहफा
मोनो रेल के बाद अब कांग्रेस ने दिया मुंबईकर को मेट्रो का तोहफा
वर्सोवा से घाटकोपर तक दौडेगी ये मेट्रो ट्रेन
विकास और निर्माण का हाथ बढाए
काँग्रेस का साथ दें
कहो दिल से कांग्रेस फिर से
https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://congresssevadalchhattisgarh.blogspot.in/
Friday, June 6, 2014
Join "Congress Live" on Whatsapp
9261-100-500
Steps:- Save This Number as Congress Live
- Send <YOUR NAME ><CITY? as a message using whatsapp
- Start Receiving Updates from Us!
https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh
http://evergreencongresssocialmediaitcell.blogspot.in/
http://congresssevadalchhattisgarh.blogspot.in/
https://plus.google.com/+SadahBahar
https://twitter.com/SadahBahar
#ThankYouPrimeMinister - We Will Miss You
You empowered every Indian with the strongest tool for transparency in governance, Right to Information
You gave chance to every deprived poor children to go to school , Right To Education
You gave employment to millions of unemployed rural youth under MNREGA
You gave every hungry person of India, Right to Food
You made us the Third largest Economy of world
You made us the second fastest growing economy of world
Under you we had a successful journey of The Mars Orbiter Mission, Mangalyaan
You gave us 17,500 Kms of new length in National Highways which will make life comfortable for millions of people in coming days.
Under you are economy zoomed 3 times from $ 600 Bn to over $ 1800 Bn
And many more things for which you will be remembered in times to come with full respect and honour.
From the core of our heart #ThankYouPrimeMinister - We Will Miss You
Wednesday, May 28, 2014
Friday, May 16, 2014
#WinnerCongress #CongratulationsChhattisgarh #TamradhwajSahuWins
#WinnerCongress #CongratulationsChhattisgarh #TamradhwajSahuWins
Welcome All Friends....Good Evening....
Chhattisgarh Pradesh Durg Jila Me Aaj
Congress Pratyashi Manniya Shri Tamradhwaj Sahu Ji Ki Jeet Hui Hai !!
Aap Sabhi Ko Bahut Bahut Dhanyavaad !!
Or Jeet Ki Hardik Shubhkaamnaayein !!
Humaari Mehnat Chhattisgarh Me Rang Laai !!
Congress Ka Ek Haath Aage Badha Hai !!
Aap Sabhi Ka Aabhaar !!
Subscribe to:
Posts (Atom)
Contact Form
About Me
Popular Posts
-
हमारा राष्ट्र गान 'जन गण मन' आज ही के दिन पहली बार सन १९११ में इंडियन नैशनल कांग्रेस के कोलकाता सेशन में गाया गया था। हर...
-
Welcome All Friends 28/12/2013 Is The Birth Anniversary Of All India Congress Seva Dal Humaari Or Se Congress Seva Dal Ko Shubhk...
-
सत्ता के लालच के लिए और कितना गिरेगी भाजपा, कभी पैसा देकर किसी के भाई को खरीदती है, कभी किसी हरामदेव जैसे पापी संतों से अनर्गल ब...
-
.... नेहरु जी के विचार ही प्रगति का आधार है नेहरु की सोच और योजनाबद्ध विकास की परिकल्पना है भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ी मेहनत के ...
-
जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत से काम करना होगा कांग्रेस को , वो दिन दूर नहीं जब हम दोबारा कांग्रेस की आन-बान-शान हासिल करेंगे। और वापिस कोंग्रे...
-
महात्मा गांधी तो राष्ट्रपिता थे उस राष्ट्र के जिसकी खोज पंडित नेहरू ने की थी जो राष्ट्र खण्डो और रियासतो में टुकड़े-टुकड़े ब...
-
https://www.facebook.com/EvergreenCongressWorkshopMediaSevaDalChhattisgarh http://congresssevadalchhattisgarh.blogspot.in
-
9261-100-500 Steps: Save This Number as Congress Live Send <YOUR NAME ><CITY? as a message using whatsapp Start Receivin...
-
Durg vidhayak ARUN VORA JI ke mukhya aatithya me Padesh congess ke purv adyach amar sahid NANDKUMAR PATEL JI ki jayanti manayi gayi.....